13 अप्रैल मामले को लेकर सोमवार को एसपी कार्यालय में गिरफ्तारियां देगें दलित नेता

13 अप्रैल मामले को लेकर सोमवार को एसपी कार्यालय में गिरफ्तारियां देगें दलित नेता

13 अप्रैल को फगवाड़ा में गोल चौंक के नाम को लेकर हुआ  विवाद जो कुछ समय से करीब करीब शांत हो गया था सोमवार को एक बार फिर से गर्माने जा रहा है। गौर हो कि 13 अप्रैल को फगवाड़ा के गोल चौंक के नाम बदलने को लेकर मामले में दलित समाज और जनरल समाज में तकरार हो गई थी जिसमें गोली भी चल गई थी। इस गोली कांड के बाद पुलिस ने दोनों समुदाय के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके चलते दलित समुदाय के लोगों की एक विशेष बैठक आज़ की गई जिसमें सोशल मीडीया फेसबुक पर लाईव होकर दलित नेता जरनैल नंगल ने कहा है कि उनके समाज के जिन लोगों को काबू किया है उन पर हलकी धाराएं लगी है लेकिन बावजूद इसके पुलिस मिलीभगत से उनके समाज के लोगों की जमानत नही होने दे रही जिसके चलते वो लोग सुबह चक्क हकीम में एकत्रित होकर एसपी कार्यालय में गिरफ्तारियां देने जाएंगे। आप भी देखें वो लाईव वीडीयो क्या कहना है जरनैल नंगल का https://youtu.be/uAlAb0ERhTE