पूर्व अकाली मंत्री व मौजूदा कांग्रेसी नेता के बेटे सहित 4 लोगों की डिस्चार्ज एप्लीकेशन डिसमिस

करोड़ों की सिंथैटिक ड्रग्स तस्करी मामले से जुड़े एक केस में सी.बी.आई. की विशेष अदालत ने जिला जालंधर के हलका फिल्लौर के दो दिग्गज़ नेताओं जिसमें पूर्व अकाली भाजपा सरकार के जेल मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर जोकि मौजूदा समय में कांग्रेस के खेमे के सिपाही है। , उनके बेटे दमनवीर सिंह फिल्लौर तथा पूर्व चीफ पार्लीमैंट सैक्रेटरी अविनाश चन्द्र सहित 4 आरोपियों की डिस्चार्ज एप्लीकेशनों को डिसमिस कर दिया है। अदालत ने ई.डी. द्वारा पेश किए गए चालान के सभी आरोपियों के खिलाफ मनी लांडरिंग एक्ट के तहत आरोप तय करने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। अब अगली तारीख पर अदालत द्वारा आरोप तय कर दिए जाएंगे। उक्त सभी आरोपी मनी लांडरिंग केस में आरोपी हैं जिन्होंने पंजाब पुलिस के डिसमिस डी.एस.पी. जगदीश भोला से मिलकर सिंथैटिक ड्रग तस्करी से करोड़ों रुपए इकटठे किए थे। इंफोर्समैंट डायरैक्टोरेट (ई.डी.) द्वारा गत वर्ष आरोपियों खिलाफ सी.बी.आई. की अदालत में मनी लांडरिंग एक्ट के तहत चालान पेश कर दिया था।