समागम के दौरान आखिर कहां रहे विवादों में घिरे पार्षद दर्शन् लाल ?

समागम के दौरान आखिर कहां रहे विवादों में घिरे पार्षद दर्शन् लाल ?

फगवाड़ा के बंगा रोड पर बनी मल्टी स्टोरी कार पार्किंग के उद्घाटन से एक रात पहले विवादो में घिरे कांग्रेस के पार्षद दर्शन लाल धर्मशोत आखिर समागम के दौरान सारा समय कहां रहे यह सवाल शुक्रवार को पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था। गौर हो कि वीरवार की रात को फगवाड़ा के कांग्रेसी पार्षद दर्शन लाल की एक आडियो क्लिप वायरल हुई थी जिसके बारे में शुक्रवार को मेयर अरूण खोसला ने एसपी फगवाड़ा को शिकायत दी थी कि कांग्रेसी पार्षद ने उस आडियो क्लिप में मेयर व विधायक के लिए गल्त शब्दावली का प्रयोग किया है। इस शिकायत के साथ ही किसी समय सीएम को चैलेंज करने वाले मेयर खोसला ने पुलिस प्रशासन को भी चेतावनी दी थी कि अगर तीन बजे तक दर्शन लाल पर कारवाई ना हुई तो वो नवजोत सिद्ध् के समागम के दौरान वहां पर आकर प्रर्दशन करेंगे। मेयर के इस चैलेंज के बाद पुलिस के लिए भी मामला पेचिदा बन गया था कारण कि एक तरफ मेयर तो दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी का पार्षद, ऐसे में पुलिस ने समझदारी से काम लेते हुए पार्षद को ब्यान लेने के बहाने उसे समागम के समय तक अपने पास बिठाए रखा, जिसके चलते पार्षद अपनी ही पार्टी द्वारा रखे गए समागम में भाग नही ले पाए। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह सब समागम को शांतिपूर्वक समापन करने के लिए किया गया था तांकि समागम के दौरान कोई विघन ना पड़ सके। वहीं दूसरी ओर मेयर समर्थक लोग अंदर ही अंदर इसे मेयर की एक जीत मान रहे है कि जो भी है पार्षद ने मेयर से पंगा लिया तो मेयर ने उसे समागम में ही जाने के लायक नही रखा ! राजनीति गलियारों में भी इस बात की चर्चा बनी हुई है और लोग चुटकी लेकर बातें कर रहे है कि जब मेयर ने गोल चौंक के विवाद को लेकर पंजाब के सीएम को चैलेंज कर दिया था तो फिर पार्षद उसके सामने क्या है।