राखी पर भी पड़ेगी कोरोना की मार, इस देश में बैठे भाईयों को नहीं भेज़ पाएंगी बहने राखी

राखी पर भी पड़ेगी कोरोना की मार, इस देश में बैठे भाईयों को नहीं भेज़ पाएंगी बहने राखी

बहन और भाई के प्यार का प्रतीक त्यौहार रक्षा बंधन इस बार रक्षा बंधन के त्यौहार पर भी कोरोना की मार पड़ती हुई दिखाई दे रही है। कारण कि इस बार पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि अमेरिका के बिना बाकी करीब 104 देशो में बहने राखी भेज़ पाएंगी।

गौर हो कि  3 अगस्त को होने वाले राखी पर्व को लेकर खरीदारी शुरू हो गई है। विदेशों में हर बार की तरह इस बार भी राखी भेजने का जिम्मा डाक विभाग ही निभा रहा है। लेकिन मीडिया रिर्पोट के अनुसार इस बार स्पीड पोस्ट के जरिये अमेरिका के बिना ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इटली, ब्राजील, भूटान, नेपाल समेत 104 देशों में जालंधर से राखी भेजने की सुविधा मिलेगी।