महिला को धमकाने और बेवज़ह के संदेश भेज़ना कांग्रेसी नेता को पड़ा महंगा

महिला को धमकाने और बेवज़ह के संदेश भेज़ना कांग्रेसी नेता को पड़ा महंगा

कई बार कुछ नेता सोच लेते है कि जब सरकार अपनी है तो हम कुछ भी कर सकते है, लेकिन उनका ऐसा सोचना कई बार उनके लिए ही मुसीबत बन ज़ाता है और वो उस सोच में ऐसा काम कर जाते है कि खुद ही फंस जाते है।

 

ऐसे ही कुछ मुसीबत में फंसे है जालंधर के कांग्रेसी नेता रिंकू सेठी  जिनपर उनकी इस गलती के चलते जालंधर के थाना डिविज़न नंबर सात में आईपीसी की धारा 354 डी, 506 व 508 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार एक बैंक के जनरल मैनेज़र की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके मोबाईल नंबर पर एक नंबर से WhatsApp पर संदेश आ रहे थे जिसके बारे में जब महिला ने पूछा तो संदेश भेज़ने वाले ने अपना नाम रिंकू सेठी बताया, जब रिंकू सेठी ने कुछ गलत संदेश भेज़े तो महिला ने उक्त नंबर को ब्लाक कर दिया। जिसके बाद एक अन्य नंबर से रिंकू सेठी ने महिला को धमकियां देने लगा। जिसके बाद महिला द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई तो जालंधर के थाना सात की पुलिस द्वारा रिंकू सेठी पर मामला दर्ज कर लिया गया।