फगवाड़ा में एक बार फिर से कोरोना का बड़ा धमाका, पूर्व पत्रकार और पूर्व पार्षद सहित 31 लोगों को हुआ कोरोना

फगवाड़ा में एक बार फिर से कोरोना का बड़ा धमाका, पूर्व पत्रकार और पूर्व पार्षद सहित 31 लोगों को हुआ कोरोना

कोरोना वायरस जिसने कई महीनों से पूरी दुनिया में अपना कोहराम मचा रहा है और रोज़ाना ही सैंकड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।

 

इस नामुराद बीमारी पंजाब के फगवाड़ा शहर में भी पैर धीरे धीरे पसरते ही ज़ा रहे है जिसके चलते रोज़ाना सैंकड़ों लोगों की रिर्पोट पाज़िटिव आ रही है, रविवार को फगवाड़ा में अपना बड़ा ब्लास्ट किया है, कारण कि रविवार को फगवाड़ा में एक प्रसिद्व हिंदी अखबार के पत्रकार और एक पूर्व पार्षद सहित 31 लोगों की रिर्पोट पाज़िटिव आई है। इसके साथ ही जालंधर के एक निज़ि हस्पताल में उपचारधीन कोरोना पाज़िटिव व्यक्ति की मौत भी हुई है।

 

फगवाड़ा में रविवार को आए मामले पाश ईलाके हरगोबिंद नगर, चाहल नगर सच्चरां मोहल्ला, पलाही गेट ईलाका, निम्मां वाला चौंक, स्कीम नंबर तीन, ग्रेटर कैलाश, प्रीत नगर, सुखैचन नगर, सरांफा बाज़ार, दशमेश नगर, इंदरा नगर, प्रीत नगर, वरिंदर नगर, शहीद भगत सिंह नगर, गांव सपरोड़, एक मिल के अंदर रहने वाले, अर्बन स्टेट इत्यादि ईलाकों से है।

 

फगवाड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जहां लोगों में अंदर ही अंदर कुछ डर और प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है ।