नाईट कर्फ्यू को लेकर पंजाब सरकार ने ज़ारी किए नए आदेश

नाईट कर्फ्यू को लेकर पंजाब सरकार ने ज़ारी किए नए आदेश

पंजाब में कोरोना वायरस के चलते चल रहे नाईट कर्फ्यू को लेकर पंजाब सरकार ने आज़ एक बड़ा ऐलान करते हुए पंजाब में नाईट कर्फ्यू से राहत दे दी है। जिसके चलते अब एक 1 जनवरी से नाईट कर्फ्यू खतम हो जाएगा। हालांकि इस आदेश के चलते ही नए वर्ष की पूर्व संध्या को मनाने वालों की उम्मीद पर पानी भी फिरा हुआ है क्योंकि 31 दिसंबर को नाईट कर्फ्यू पहले की तरह ही लागू रहेगा।

 

इसके साथ ही नाईट कर्फ्यू के चलते जहां पहले रेस्टोरेंट और होटल रात को 9 बज़े बंद करने के आदेश थे, वो भी सरकार द्वारा वापिस ले लिए गए है। वहीं शादी समागमों व अन्य समागमों में इन डोर समागम में 200 और आऊट डोर समागम में 500 लोग एकत्रित करने की अनुमति दे दी है।