फगवाड़ा में एतिहासिक जीत के बाद सुखचैन साहिब में नतमस्तक हुए सभी नवनिर्वाचित सदस्य

फगवाड़ा में एतिहासिक जीत के बाद सुखचैन साहिब में नतमस्तक हुए सभी नवनिर्वाचित सदस्य

ब्लाक फगवाड़ा में जिला परिषद की दोनों तथा ब्लाक समिति की कुल 20 में से 15 सीटों पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद आज कांग्रेस वर्करों ने जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान की अगवाई में स्थानीय गुरुद्वारा सुखचैनआना साहिब में नतसस्तक होकर परमात्मा का शुक्राना किया। मान सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को सिरोपे डालकर सम्मानित किया गया। इससे पहले सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता देहाती कांग्रेस प्रधान दलजीत राजू दरवेश पिंड की अगवाई में पूर्व मंत्री मान के आवास पर एकत्रित हुए। जहां से ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए कांग्रेसियों का काफिला शहर भर से होकर गुरुद्वारा सुखचैन साहिब पहुंचा। जहां नतमस्तक होकर अरदास करवाई गई। कड़ाह प्रसाद की देग करवाने के उपरांत जोगिन्द्र सिंह मान ने इन चुनावों में कड़ी मेहनत करने वाले वर्करों तथा समर्थकों के अलावा कांग्रेस पार्टी को शानदार जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए समूह मतदाताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में देहाती कांग्रेस, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एस.सी/बी.सी. विंग तथा टकसाली कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जिस तरह से मेहनत की है यह जीत उसका ईनाम है जिसके लिए वे परमात्मा के शुक्रगुजार व सभी के सहयोग के लिए आभारी हैं। कांग्रेस की एकजुटता ने चुनाव में झूठे प्रचार की सभी सीमाएं लांघने वाले विरोधी दलों खास तौर पर अकाली-भाजपा गठजोड़ का जिस तरह सफाया किया है उससे इन लोगों को सबक लेना चाहिए कि मतदाता अब झूठ का साथ नहीं देते। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार की कारगुजारी से जनता संतुष्ट है व आने वाले पंचायती चुनाव में भी इस जीत को इसी प्रकार दोहराया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अवतार सिंह पंडवा, नवजिन्द्र सिंह बाहीया, विक्की रानीपुर,  हरजी मान, देहाती प्रधान रजनी बाला, शहरी शविन्द्र निश्चल, सुमन शर्मा, मनदीप कौर हरदासपुर, सीता देवी आदि के अलावा नवनिर्वाचित जिला परिषद मैंबर निशा रानी खेड़ा, मीना रानी भबियाना, ब्लाक समिति के नवनिर्वाचित सदस्य गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, शोंकी राम, अरविन्द्र कौर, कमलजीत कौर, पवनजीत सोनू, सरबजीत कौर, हरविन्द्र लाल कालू रानीपुर, रूप लाल ढक पंडोरी, सीमा रानी चहेड़ू, सतनाम सिंह शामा, दीप हरदासपुर, रेशम कौर, संतोष रानी, सुच्चा राम मौली, हरकमल कौर नंगल सहित सैंकड़ों वर्कर उपस्थित थे।