पुलिस बताये आरोपियों को किस आधार पर मिली जमानत

पुलिस बताये आरोपियों को किस आधार पर मिली जमानत

बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल आज सीनियर नेता रमेश कौल पार्षद की अगवाई में एस.पी. फगवाड़ा मनदीप सिंह से मिला। इस दौरान बसपा नेताओं ने एस.पी. को ज्ञापन देकर माँग रखी कि फगवाड़ा के गोल चौक में 13 अप्रैल को घटे गोलीकांड की जांच को लेकर गठित की गई एस.आई.टी. को भंग न करके  जांच पूरी करने दी जाये लेकिन कमेटी के जांच रिपोर्ट देने का समय निर्धारित किया जाये। इस संबंधी जानकारी देते हुए बसपा नेता हरभजन सुमन ने बताया कि पुलिस प्रशासन से यह माँग भी की गई है कि जिन आरोपियों की पहचान हो चुकी है और सबूत मौजूद हैं उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन आरपियों को माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से ज़मानत मिली है उनकी जमानत किस आधार पर मन्जूर हुई है इसकी जानकारी भी माँगी गई है। हरभजन सुमन ने बताया कि एस.पी. से माँग रखी गई है कि उक्त गोली कांड में गिरफ्तार यदि कोई अन्य आरोपी ज़मानत के लिए माननीय अदालत में आवेदन करता है तो पुलिस उसकी जमानत का ठोस ढंग से विरोध करे एवं दूसरा पक्ष होने के नाते उन्हें भी सूचित किया जाए। इस अवसर  पर परमजीत खलवाड़ा, हरभजन खलवाड़ा, परिमन्द्र पलाही, कुलदीप कुमार, एडवोकेट कुलदीप भट्टी के इलावा पवन सेठी व सुरिन्दर ढंडा आदि भी उपस्थित थे। आप भी सुने वीडीयो कि क्या मांग है बसपा की https://youtu.be/iYCSh-778So