एक बार फिर सुलगा फगवाड़ा गोल चौंक मामला, दो दलित नेताओ को भेजा हिरासत में

एक बार फिर सुलगा फगवाड़ा गोल चौंक मामला, दो दलित नेताओ को भेजा हिरासत में

13 अप्रैल 2018 को फगवाड़ा के गोल चौंक में हुआ विवाद एक बार फिर से सुलगता हुआ दिखाई दे रहा है कारण की उस मामले में माननीय अदालत के हुक्मों पर आज दो दलित नेताओं को न्यायिक हिरासत ।इन भेज दिया गया है।


गौर हो कि 13 अप्रैल 2018 की रात को फगवाड़ा के गोल चौंक का नाम बदलने को लेकर काफी विवाद हो गया था जिसके चलते एक दलित नौजवान की मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही 4 हिन्दू नेताओं को न्यायिक हिरासत में ले लिया था।


लेकिन बीते दिनी करीब तीन साल जब इस मामले को होने को आये तो माननीय अदालत ने बीते दिनी इस मामले में करीब 35 लोगों को सम्मन जारी किए थे। जिसकी आज तारीख थी, तारीख के दौरान फगवाड़ा के3 दो दलित नेता हरभजन सुमन और प्रदीप  बिना अग्रिम जमानत के माननीय अदालत में पेश हुए थे जिसके चलते आज माननीय अदालत ने दोनो नेताओं को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दे दिए।


मामले बारे एस एस पी कपूरथला ने पुष्टि करते हुए कहा कि माननीय अदालत के आदेशों के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।