प्रशासन के लिए एक मुश्किल घड़ी जैसा होगा सोमवार का दिन

प्रशासन के लिए एक मुश्किल घड़ी जैसा होगा सोमवार का दिन

बीती 13 अप्रैल को फगवाड़ा के गोल चौंक में चौंक का नाम बदलने को लेकर हुई हिंसा का मामला बेशक की कुछ समय से शांत सा लग रहा था लेकिन शनिवार को दलित नेता जरनैल नंगल द्वारा सोशल मीडीया पर किए गए ऐलान के बाद यह मामला एक बार फिर से गर्माता हुआ नज़र आ रहा है। गौर हो कि शनिवार को सोशल मीडीया पर लाईव होकर दलित नंगल जरनैल नंगल ने ऐलान किया था कि सोमवार को वो अपने साथियों सहित एसपी कार्यालय पहुंच कर गिरफ्तारियां देंगे। जिसके बाद रविवार को जरनल समाज की एक विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें जरनल समाज के नेताओं ने इस मामले को लेकर विचार विर्मश करते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने इस बार जरनैल नंगल को शहर का माहौल खराब करने के इज़ाजत दी तो वो लोग भी ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते है। नेताओं का कहना है कि अगर सोमवार को शहर में कोई अप्रिय घटना या गलत शब्दावली का प्रयोग किया जाता है तो उसके बाद जनरल समाज द्वारा जो एक्शन लिया जाएगा उसका जिम्मेवार प्रशासन होगा। दोनों समाजों के इन ऐलानों के बाद अगर देखा जाए तो सोमवार को फगवाड़ा पुलिस प्रशासन के हाथ पांव पूरी तरह से फूलने वाले है और अगर इस बार प्रशासन से जरा सी भी चूक हो गई तो यह आग सिर्फ फगवाड़ा में ही नही बल्कि पूरे पंजाब में भड़क सकती है।