पाकिस्तानी सरकारन ने कोई बात नही की सिद्ध् कैसे कह सकते कि गलियारे का रास्ता खुलेगा

पाकिस्तानी सरकारन ने कोई बात नही की सिद्ध् कैसे कह सकते कि गलियारे का रास्ता खुलेगा

पाकिस्तान मित्र की ताज़पोशी पर गए पंजाब के कैबनिट मंत्री नवज़ोत सिंह सिद्ध् की उस दौरान एक जफ्फी काफी चर्चा का विषय बन गई थी। उस जफ्फी के बाद एक और चर्चा चली जो थी श्री करतारपुर साहिब के रास्ते गलियारे को खोलने की वो रास्ता खोला जाएगा और संगत आसानी से दर्शन करने के लिए जा सकेगी। लेकिन केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने पत्रकारों को सबोंधन करते हुए इस गलियारे का रास्ता खोलने की बात को सिर्फ मीडीया की बात या फिर कांग्रेस और सिद्ध् का एक जुमला बताया। सांपला ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार ने तो केंद्र सरकार के साथ कोई राफता कायम नही किया फिर कैसे खुल सकेगा वो रास्ता। उन्होने कहा कि वो लोग भी चाहते है कि गलियारे का रास्ता खुले लेकिन पाकिस्तानी सरकार या फिर कोई नुमाइंदा इस बारे में बात तो करे। इस मौके पर उनके साथ युवा भाजपा नेता आशु सांपला, अमित तनेज़ा, भाजपा मंडल के पूर्वध्यक्ष पंकज़ चावला, फगवाड़ा से भाज़पा पार्षद ओम प्रकाश बिट्टू, वरिष्ठ भाजपा नेता गुरदीप दीपा, तेजस्वी भारद्वाज़ इत्यादि मौजूद थे। आप भी सुने वीडीयो इस मामले मे क्या कहते है सांपला https://youtu.be/Tl5tNFxGfho