नकली दाड़ी मूंछ लगा कर फेसबुक पर पोस्ट डालता था बाबा

नकली दाड़ी मूंछ लगा कर फेसबुक पर पोस्ट डालता था बाबा

सोमवार को चंडीगढ़ में क्राईम ब्रांच और चंडीगढ़ पुलिस के संयुक्त आप्रेशन में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर गोली चलाने वाले और गिप्पी ग्रेवाल से फिरौती मांगने वाले गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पत्रकारों को संबोधन करते हुए एस.एस.पी. जी.एस. भुल्लर ने बताया कि  सेक्टर-43 बस स्टैंड नजदीक दिलप्रीत को जब रोका गया तो दिलप्रीत ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में दिलप्रीत घायल हो गया, जिस को पी.जी.आई. दाखिल करवाया गया है। मौके से दिलप्रीत की गाड़ी से 30 बोर की पिस्तौल और रौंद मिले, इसके इलावा गाड़ी से 30 बोर की राइफल समेत रौंद, नकली दाढ़ी, हॉकी, रॉड आदि सामान बरामद हुआ। दिलप्रीत फेसबुक पर नकली दाढ़ी मूंछ लगा कर पोस्ट डालता था। इसके पास से जो कार बरामद हुई है, उसका नंबर भी जाली लगा रखा था। एस.एस.पी. भुल्लर ने बताया इसके इलावा नवांशहर के वाहेगुरू नगर में एक रिहायश पर पुलिस पार्टी गई, जहां हरप्रीत कौर नाम की महिला रहती है और जो दिलप्रीत की साथी है, वहीं सत्रों के अनुसार वो दिल्प्रीत की सहेली बताई जा रही है  के घर से 30 बोर की पिस्तौल, 40 रौंद, एक पंप, 12 बोर की गन्न समेत रौंद और 1 किलो हेरोइन बरामद हुई है। इसके इलावा हेरोइन तोलने वाला इलेक्रॉनिक कांटा,  और बड़ी मात्रा में एनर्जी टेबलेट सैक्स शक्ति बढ़ाने की गोलियां भी बरमाद हुई। अप भी देखें दिलप्रीत बाबा के साथ मुठभेड़ के समय की वीडीयो https://youtu.be/UoTkYqfjsa0 वहीं इस सारे मामले के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जहां दिलप्रीत बाबा को गिरफ्तार करने पर पंजाब पुलिस को बधाई दी है वहीं साथ में सभी गैंगस्टरों को चेतावनी भी दी है कि वो आत्मसमर्पण कर दें, नही तो अंजाम अच्छा नही होगा। पंजाब के मुख्य मंत्री ने कहा कि वो पंजाब में किसी भी गैंगस्टर को सिर नही उठाने देंगे। वही इस सारे मामले के बाद दिलप्रीत की मां का भी बड़ा ब्यान सामने आया है एक मीडीया रिपोर्ट के मुताबिक गैंगस्टर दिलप्रीत की मां सुरिंदर कौर ने कहा कि उनका बेटा सिरेंडर कर रहा था तथा वो पेश होने के लिए ही पुलिस के पास गया, लेकिन पुलिस ने उसे जान-बूझ कर फंसाया है। इसके साथ ही दिलप्रीत की मां ने कहा कि उनके बेटे पर लगे फिरौती के सारे आरोप झूठे हैं और पुलिस को इन आरोपों की जांच करनी चाहिए। सुरिंदर कौर का कहना है कि दिलप्रीत खुद पुलिस के सामने पेश होना चाहता था, लेकिन पुलिस ने पहले ही यह सारा ड्रामा रचा दिया और उनके बेटे को गिरफ्तार किया है।