जालंधर में चल रहा अवैध शराब का कारोबार जोर शोर से

जालंधर में चल रहा अवैध शराब का कारोबार जोर शोर से

अमन गुप्ता जालंधर पंजाब का जालंधर शहर इन दिनों अवैध शराब का गढ़ बनता जा रहा है जहां शहरी पुलिस टीम और आबकारी विभाग की टीम द्वारा पिछले दिनों में जालंधर के आस पास ईलाके में भारी मात्रा में अग्रेंजी अवैध शराब बरामद की है वहीं देहाती पुलिस ने आज भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है जोकि छुपा कर भी पानी में रखी गई थी। गौर हो कि बीते दिनी जिला जालंधर के हलका शाहकोट में देसी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद आबकारी विभाग हरकत में आ गया है। जिसके चलते विभाग ने 18000 किलोलीटर अवैध तौर पर बनाई गई लाहन जब्त की है। विभाग के स्टाफ में शामिल इंस्पैक्टर गौतम गोबिंद ने आज पुलिस स्टाफ के साथ मिल कर बिलगा के पास तुस्सी बांध पर सूचना के आधार पर रेड की। रेड के दौरान मौके पर तैयार की जा रही लाहन के 4 भट्ठियां बरामद की गईं। इन भटि्ठयों को तहस नहस कर दिया गया। यही नहीं विभाग ने मौके पर पानी में छिपा कर रखी गई 18000 किलो लीटर लाहन का जखीरा बरामद किया गया। जिसे पानी में बहा दिया गया। मौके पर लाहन तैयार करने वाले लोगों में से कोई विभाग के हाथ नहीं लगा है।