जालंधर के गांव मुठ्डा में कांग्रेस को दिखाए काले झंडे

जालंधर के गांव मुठ्डा में कांग्रेस को दिखाए काले झंडे

पंजाब में 19 सितंबर को जिला परिषद और ब्लाक समिति चुनाव हो रहे है। जिसके चलते पूरे पंजाब में शांतिपूर्वक चुनाव प्रचार चल रहा है और प्रत्येक पार्टी द्वारा अपने उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार किए जा रहे है। लेकिन इन चुनावों के दौरान सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस का रविवार को पूरे पंजाब में पहला विरोध जिला जालंधर के गांव मुठ्डा में हुआ जहां पर हलका फिल्लौर से कांग्रेस की नुमांइदगी करने वाले चौधरी संतोख सिंह के सपुत्र चौधरी विक्रमजीत को गांव के लोगों ने सरपंच कांती मोहन की अध्यक्षता में काले झंडे दिखाकर अपना विरोध ज़ताया। हालांकि चौधरी ने इसे विरोध नही बल्कि कांती मोहन का भोले भाले लोगों को गुमराह करना बताया है, आप भी देखें वीडीयो https://youtu.be/7W-GlqA4N80