जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव में उतरे कांग्रेसी उम्मीदवारों के पक्ष में देहाती प्रधान दलजीत राजू ने किया प्रचार

जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव में उतरे कांग्रेसी उम्मीदवारों के पक्ष में देहाती प्रधान दलजीत राजू ने किया प्रचार

जिला परिषद तथा ब्लाक समिति चुनाव के लिए आगामी 19 सितंबर को होने वाले मतदान को देखते हुए कांग्रेस पार्टी की पश्चिमी जोन से जिला परिषद उम्मीदवार निशा रानी खेड़ा व ब्लाक समिति जोन 11 भुल्लाराई से उम्मीदवार गुरदयाल सिंह के पक्ष में आज कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न गांवों में प्रचार मुहिम चलाई। इस मुहिम को गति देने के लिए ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा देहाती के प्रधान दलजीत राजू दरवेश के अलावा प्रदेश कांग्रेस सचिव अवतार सिंह पंडवा, वरिष्ठ नेता साबी वालिया व नविजन्द्र सिंह बाहीया विशेष तौर पर पहुँचे। दलजीत राजू व अन्यों ने मतदाताओं से डोर -टू -डोर संपर्क किया। इस दौरान विभिन्न गाँवों में नुक्कड़ बैठकों को संबोधित करते उक्त नेताओं ने कहा कि कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले लोगों से जो वायदे किये थे उन्हें बारी-बारी पूरा किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण जो विकास के कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद पूरा करवाया जायेगा। उन्होंने समूह वोटरों से अपील कर कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को भारी अंतर से विजयी बनायें ताकि पंजाब को विकास की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया जा सके। समूह उपस्थित वोटरों ने भरोसा दिया कि वे कांग्रेस पार्टी के पक्ष में ही वोट डालेंगे। इस अवसर पर हजूरा सिंह नंबरदार, कुलवंत सिंह सरपंच भुल्लाराई, नन्द लाल खेड़ा, तरनजीत सिंह, सतनाम सिंह सरपंच अकालगढ़, ठेकेदार करम सिंह, ठेकेदार मंगा भुल्लाराई, नरिन्दर पाल सिंह, अमनदीप सिंह, संजीव कुमार, कुलदीप कौर पंचायत मैंबर, अभिषेक, रजत व राजू आदि उपस्थित थे। रूप लाल के पक्ष में गाँव वजीदोवाल में किया प्रचार - इसी प्रकार गाँव वजीदोवाल में जिला परिषद उम्मीदवार निशा रानी के अलावा खलवाड़ा जोन से ब्लाक समिति चुनाव में पार्टी उम्मीदवार रूप लाल ढक पंडोरी के पक्ष में डोर -टू -डोर प्रचार मुहिम को आगे बढ़ाते हुए देहाती प्रधान दलजीत राजू दरवेश पिंड ने समूह वोटरों को कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। वजीदवाल के समूह मतदाताओं ने भी विश्वास दिलाया कि वे जिला परिषद तथा ब्लाक समिति चुनाव में कांग्रेस पार्टी के दोनों उम्मीदवारों को वोट डाल कर कैप्टन अमरिन्द्र सिंह मुख्यमंत्नी पंजाब व कांग्रेस पार्टी के हाथ मज़बूत करेंगे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच ओम प्रकाश वजीदोवाल, हजूरा सिंह खेड़ा आदि के अलावा बडी संख्या में कांग्रेस वर्कर एवं समर्थक उपस्थित थे।