जीएसटी विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया काबू

जीएसटी विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया काबू

जीएसटी विभाग के इंस्पैक्टर को रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ काबू किया है। इस संबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी करमजीत सिंह ने बताया रविंद्र कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल वासी चाहल नगर ने शिकायत दी थी कि जीएसटी विभाग के सतपाल सिंह उन्हें तिरुपति बालाजी ट्रेडर्स फर्म के गारंटी संबंधी बांड संबंधी उन्हें परेशान कर रहा था। जिसके चलते सतपाल सिंह ने दस हजार रूपये की मांग कर उसकी गारंटी बांड रद्द करने का भरोसा दिया। जिसके बाद पांच हजार में सौदा तय हो गया। वीरवार को बाद दोपहर सतपाल ने जब उसे पैसे लेने के लिए चाहल नगर स्थित अपने घर पर बुलाया तो मौके पर विजिलेंस की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। विजिलेंस टीम ने आरोपी अधिकारी पर मामला दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है।