खबर का हुआ असर, सोशल मीडिया से डिलिट हुई हुक्के के फलेवर वाली वीडियो

खबर का हुआ असर, सोशल मीडिया से डिलिट हुई हुक्के के फलेवर वाली वीडियो

पंजाब के जिला होशियारपुर के गांव कोट फतुही में क्फ़ूर्य को लेकर टूट रहे नियमों की धज्जियों और सरेआम सोशल मीडिया पर हुक्के के फलेवरों की Availability को लेकर डाली जा रही वीडियो के मामले को हलचल टुडे न्यूज़ पोर्टल द्वारा बीती देर रात को प्रमुखता से दिखाया गया था।

 

हलचल टुडे द्वारा खबर दिखए जाने के बाद इस खबर का असर कुछ ही घंटो में देखने को मिलने लगा , जब उक्त TIKTOK आई डी से उक्त वीडियो के साथ साथ मोबाईल की होम डिलवरी वाली वीडियो को डिलिट कर दिया। वहीं अगर बात की जाए पुलिस कार्यवाही की कोट फतुही चौंकी के इंचार्ज इंदरजीत सिंह का कहना है कि पुलिस टीम को गांव में भेज़ दिया गया है जोकि युवक के घर का पता लगा रही है युवक के मिलने के बाद ही अगली कारवाई की जाएगी।

 

आप भी देखें इस लिंक के माध्यम से वो वीडियो जो देर रात हलचल टुडे द्वारा दिखाई गई थी

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये।

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें