एडिशनल जज सहित स्टाफ को किया कोरोनटाईन

एडिशनल जज सहित स्टाफ को किया कोरोनटाईन

कोरोना वायरस को लेकर पंजाब में लॉक डाउन को खत्म कर दिया गया है लेकिन इसकी दहशत अभी भी बरकरार है ।

इस दहशत के चलते ही आज पंजाब के कपूरथला जिले एडिशन सैशन जज तथा भुलत्थ के सब डिवीज़नल जू़डिशयल मैजिस्ट्रेट के माननीय न्यायधीश तथा स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बेगोवाल में तैनात थानेदार की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। रिपोर्ट पोज़िटिव आने के बाद  जांच में जांच में सामने आया कि  थानेदार दलजीत सिंह 28 मई को एक मामले में केस फाईल लेकर जिला कपूरथला के एडीशनल सेशन जज की अदालत में पहुंचा। जहां पर वे अदालत में तैनात स्टाफ के सम्पर्क में आया।

इसके पश्चात 2 जून को थानेदार बेगोवाल में सब डिवीज़नल जूडिशियल मैजिस्ट्रेट की अदालत में भी गया। जहां पर वे माननीय न्यायधीश समेत स्टाफ के सम्पर्क में आया था।

जिसके चलते विभाग ने मामले को [spacing size=""] गंभीरता से लेते हुए कपूरथला के जिला सेशन जज द्वारा आज दोनो अदालतों को माननीय न्यायधीश, सरकारी वकील तथा स्टाफ को होम क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।