जालंधर में नहीं रुक रहा कोरोना का क़हर, 47 नए मरीज़ आए सामने

जालंधर में नहीं रुक रहा कोरोना का क़हर, 47 नए मरीज़ आए सामने

पंजाब के जालंधर शहर में कोरोना का क़हर कम होता दिखाई नही दे रहा है। आज भी जालंधर में कोरोना ने अपनी दहशत पूरी तरह से बनाई है।

 

गौर हो कि जालंधर में आज 47 केस सामने आए है जिसके बाद लोगों में एक बार से सहम का माहौल बन गया है। आज के नए मरीज़ों के बाद जिले में कोरोना के कुल 565 केस हो गए हैं जबकि 302 लोग ठीक हो चुके हैं।

आज आए नए केसों में अधिकतर केस पहले से पाॉज़िटिव आए केसों के सम्पर्क के लोग ही हैं। वहीं दूसरी और जालंधर के एक हस्पताल में दाखिल फ़िल्लौर के नज़दीकी गाँव नागरा के एक वक्ति की हस्पताल से भागने की खबर ने भी जालंधर प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।