पंजाब पुलिस के अफसरों और अधिकारियों को पंजाब सरकार की चेतावनी

अब निज़ी गाड़ियों पर नहीं लगा पाएंगे प्रैशर हार्न और हूटर

पंजाब पुलिस के अफसरों और अधिकारियों को पंजाब सरकार की चेतावनी

चंडीगढ़ : पंजाब में नई बनी सरकार के नए रूल सामने आने शुरू हो गए है, इन नए रूलों की कड़ी के चलते ही आज़ पंजाब में पंजाब पुलिस के अफसरों और उनके अधिकारियों के लिए नया रूल लागू करने का आदेश ज़ारी हुआ है।

 

इस नए रूल के चलते पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को आदेश ज़ारी हुआ है कि तुरंत अपने बच्चों की प्राइवेट गाड़ियों पर लगे सायरन-हूटर उतरवाने को कहा गया है। उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर किसी के बच्चों की गाड़ी पर यह लगे मिले तो उन पर एक्शन होगा। ADGP ट्रैफिक ने सभी पुलिस कमिश्नर और SSP को यह आदेश भेज दिए हैं।

लेटर में कहा गया कि अक्सर देखने में आता है कि पुलिस के अफसरों और कर्मचारियों के बच्चों ने अपनी प्राइवेट गाड़ियों पर हूटर-सायरन लगाए हैं। इसमें हूटर बजने से आम जनता को परेशानी होती है। इससे शोर प्रदूषण होता है। इसलिए इन्हें तुरंत हटाया जाए।