जालंधर के गोराया में बंद के दौरान माहौल तनावपूर्ण

किसानों और दुकानदारों में हुई नोंक झोंक

जालंधर के गोराया में बंद के दौरान माहौल तनावपूर्ण

 

शुक्रवार को किसान जत्थेबंदियों के द्वारा भारत बंद की Call दी गई थी, जिसके चलते जालंधर देहाती के गोराया शहर में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब गोराया में दुकानें बंद करवाने आए किसानो का दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

 

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 16 फरवरी को भारत बंद की दी गई कॉल  का गोराया में असर देखने को नहीं मिला। जहां कुछ दुकानें बंद रही वहीं कुछ खुली रहीं। इस दौरान जब किसान जैसे ही बाजार में दुकानदारों से दुकान बंद करने की अपील कर रहे थे तो पहले से ही एकत्रित हुए दुकानदारों व किसानों में बहस बाजी हुई व दुकानदारों ने  दुकाने बंद न करने की बात कही। बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून की मांग कर रहे किसान संगठनों द्वारा  आज भारत बंद का ऐलान किया गया है, जो सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक रहेगा