आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर दरबार से में लगे खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे

गर्मख्याली लोगों ने कहा खालिस्तान बना कर रहेंगे

आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर दरबार से में लगे खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे
आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर दरबार से में लगे खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे

रविवार को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी मनाई ज़ा रही थी। जिसके चलते पूरे पंजाब में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सिख संगठनों द्वारा रविवार को अमृतसर के श्री दरबार साहिब परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दावा किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में हरमंदिर साहिब खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर और खालिस्तानी झंडे देखे गए।

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर पंजाब सरकार ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी है। राज्य सरकार का सबसे ज्यादा फोकस अमृतसर पर है। ऐसे में कार्यक्रमों की तस्वीरों में खालिस्तानी झंडे देखे जाने सरकार के लिए एक बड़ी चिंता बन सकती है। इन तस्वीरों में भीड़ में लोग इस झंडे को पकड़े नजर आ रहे हैं। क्या ये कहा जा सकता है कि एक बार फिर खालिस्तान की मांग तेज होने लगी है।