31 जनवरी को घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, ज़ारी हुआ यह अर्लट

मौसम विभाग ने ज़ारी किया आरेंज़ अर्लट

31 जनवरी को घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, ज़ारी हुआ यह अर्लट

चंडीगढ़ : पंजाब में ठंड का प्रकोप अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा कि इस बीच मौसम विभाग ने पंजाब के लिए आरेंज अर्लट ज़ारी कर दिया है।

 

मिली खबर के अनुसार कल 31 जनवरी को पंजाब के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग चंडीगढ़ द्वारा जारी जानकारी मुताबिक पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियरापुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, पटियाला व मालेरकोटला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में ओलावृष्टि, तेज हवाएं चलेंगी। वहीं बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी कि किया गया। इस दौरान इन जिलों में गर्जना की संभावना हैं।

 

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पंजाब के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर और मोहाली शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 2 चरणों में बारिश होने की संभावना है। पंजाब समेत दोनों राज्यों में 30 जनवरी से 1 फरवरी और 3-4 फरवरी तक बारिश होने की संभावना है।