करप्शन के आरोपों में घिरे IAS अधिकारी के घर से विजीलेंस को मिली सोने की ईंटे

आज़ घर पर छापेमारी के लिए गई थी विज़ीलेंस की टीम

करप्शन के आरोपों में घिरे IAS अधिकारी के घर से विजीलेंस को मिली सोने की ईंटे

चंडीगढ़ :  करप्शन के आरोपों में घिरे IAS अधिकारी संजय पोपली के घर से विज़ीलेंस की टीम ने भारी मात्रा में सोना बरामद किया है। गौर हो कि बीते दिनी करप्शन के मामले में घिरे संजय पोपली के घर आज़ विजीलेंस द्वारा ज़ांच के लिए टीम भेज़ी गई थी।

 

इस दौरान वहां पर उनके बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या भी कर ली थी, जिसके बाद विजीलेंस पर परिवारिक सदस्यों ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन विजीलेंस की टीम ने उनको नकारते हुए अपनी कारवाई को ज़ारी रखा।

 

इस दौरान विजीलेंस की टीम ने संजय पोपली के घर से 12.5 किलो सोना, इसमें 9 सोने की ईंटे, 49 सोने के बिस्कुट, 350 ग्राम के 12 सिक्के, एक-एक किलो चांद की ईंटें, चांदी के 10-10 ग्राम के सिक्के, 4 आई फोन और 3 लाख 50 हजार रुपए की नकदी बरामद किए है। जानकारी के अनुसार यह बरामदगी पोपली के घर स्टोर रूप में पड़े बैग से हुई है जिसे छुपा कर रखा हुआ था।