Police से ज्यादा Power में पावरकॉम, पुलिस को भी दिखाई अपनी पावर

थाने का काटा कनेक्शन, बकाया बिल न भरने पर कार्रवाई

Police से ज्यादा Power में पावरकॉम, पुलिस को भी दिखाई अपनी पावर

लुधियाना : पंजाब के पावरकॉम ने आज़ पंजाब की पुलिस को अपनी पावर के बारे में दिखाया गया और पुलिस को बताया कि वो अपनी पावर के साथ पुलिस के साथ भी कर सकते है यह काम

 

गौर हो कि पंजाब में भगवंत मान सरकार ने बिजली डिफाल्टरों पर भी अपना शिकंजा कसना शुरू किया हुआ है, जिसके चलते जिन लोगों के बकाया बिल खड़े हैं, उन पर कार्रवाई  हो रही है।  इतना ही नहीं बिल जमा न करवाने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। बात की जाए सरकार की इस कार्यवाही की तो यह कारवाई सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं बल्कि सरकारी अदारों पर भी की जा रही है।

 

इसके चलते ही पावरकॉम ने लुधियाना के डाबा थाने की बिजली बंद कर दी। इस बीच कहा जा रहा है कि थाने में सीधी कुंडी लगी थी जिसे पावरकॉम ने हटाया है।

पावरकॉम के कनेक्शन काट देने के बाद थाने में पुलिस मुलाजिम मोमबत्ती जलाकर काम करते नजर आए। यहां शिकायत देने आने वाले लोग भी भीषण गर्मी में परेशान होते रहे। डाबा थाने के नए एसएचओ अमरिंदर सिंह ने कहा कि बिजली कनेक्शन काटे जाने के बारे में वह एसडीएम से बात करेंगे। थाने में कुंडी लगाने संबंधी सवाल पर एसएचओ चुप्पी साध गए।