कोरोना के बढ़ते मामलों को देख पंजाब सरकार ने जारी किया यह आदेश

पंजाब में फिर आए मास्क पहनना किया अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख पंजाब सरकार ने जारी किया यह आदेश

चंडीगढ़ : पंजाब में एक बार फिर से कोरोना वाइरस का खतरा मंडराने लगा है। जिसके चलते ही पंजाब सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पंजाब में कोरोना को लेकर नए आदेश जारी किए है। 

पंजाब सरकार ने लोगों को मास्क पहनने के निर्देश जारी कर दिए हैं। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग वर्मा ने कहा कि बस, ट्रेन, एयरक्राफ्ट, टैक्सी समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क पहनना जरूरी है।

इसके साथ ही सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंट स्टोर जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों और क्लासरूम, ऑफिस समेत इंडोर गैदरिंग में मास्क पहनना जरूरी है।