पंजाब में करनी थी बड़ी वारदात, लेकिन पुलिस ने पहले ही कर लिए दो आंतकी गिरफ्तार

बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हुए है दोनों आंतकी

पंजाब में करनी थी बड़ी वारदात, लेकिन पुलिस ने पहले ही कर लिए दो आंतकी गिरफ्तार

पंजाब के जालंधर में काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने बब्बर खालसा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने दो पिस्टल और 4 मैगजीन बरामद किए गए हैं।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस के एक खुफिया ऑपरेशन के दौरान बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल के 2 सदस्यों की गिरफ्तारी से संभावित टारगेट किलिंग को रोका गया। यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा के करीबी सहयोगी अमेरिका स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासियन और उसके साथी शमशेर सिंह उर्फ ​​शेरा द्वारा आर्मेनिया में संचालित किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हैप्पी पासियान, रिंदा और शमशेर मिलकर राज्य में युवाओं को देश विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाकर उन्हें कट्टरपंथी बना रहे थे।