5 घंटे की बैठक के बाद भी नही निकला कोई हल, 4 जनवरी को होगी अगली बैठक

5 घंटे की बैठक के बाद भी नही निकला कोई हल, 4 जनवरी को होगी अगली बैठक

किसानी आंदोलन के 35वें दिन हुई किसान जत्थेबंदियों और सरकार की बैठक आखिर करीब 5 घंटे बाद समाप्त हो गई है। इस पांच घंटे की बैठक के बाद सरकार ने दो कानूनों पराली और बिजली मामले पर किसानों के साथ सहमति बना दी है। 

 

हालांकि जो मुख्यमुद्दे खेतीबाड़ी आर्डीनेंस के है उन पर सहमति नही बनी है उसके लिए 4 जनवरी को एक बार फिर से सरकार और किसानी संगठनों के बीच बैठक होगी। हालांकि इस बैठक के बाद किसान जत्थेबंदियों ने दिल्ली में निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च को फिलहाल मुलतवी कर दिया है।