पंजाब में बुधवार को कोरोना पीड़ितों की संख्या में हुआ ईज़ाफा, पाजिटिव संख्या भी 500 के पार

पंजाब में बुधवार को कोरोना पीड़ितों की संख्या में हुआ ईज़ाफा, पाजिटिव संख्या भी 500 के पार

बेशक की सरकार द्वारा LockDown को करीब करीब खत्म कर लोगों को काफी रियायतें दी है लेकिन कोरोना का प्रकोप अभी भी बढ़ता हुआ ही नज़र आ रहा है। हालांकि लोगो में भी अब कोरोना की दहशत बहुत ही कम होती हुई दिखाई दे रही है और लोग अब कोरोना से बेखौफ से होते हुए दिखाई दे रहे है। लेकिन इस बीच कोरोना के पाजिटिव मामलों में बढ़ौतरी होती हुई दिखाई दे रही है।

 

बुधवार को तो पंजाब में कोरोना पाजिटिव लोगों की मौतों में भी ईज़ाफा हो गया है बुधवार को पंजाब में कोरोना पाजिटिव 25 लोगों की मौत हुई है। वहीं बुधवार को कोरोना पाजिटिव मामलें पंजाब में 568 आए है जिसमें से सबसे ज्यादा मामले लुधियाना जिले के है। जिस तरीके से पंजाब में पाजिटिव मामलों की बढ़ौतरी हो रही है और मौतों की संख्या में ईज़ाफा हो रहा है कहीं यह कोरोना एक बार फिर से लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें ना खींच दें।