दीवाली और शादी के सीज़न पर कपड़े की खरीदारी को खास बनाएगी फगवाड़ा में मामे दी हट्टी

[metaslider id="3396"]
हलचल टुडे फगवाड़ा
दीवाली का त्यौहार आते ही लोगों में खरीदारी की चाह भी साथ ही उमड़ आती है, फिर वो खरीदारी चाहे पटाखों और मिठाई की हो या फिर कपड़ों की हर एक व्यक्ति की चाह होती है कि वो दीपावली पर कुछ खास कपड़ों को खरीदे क्योंकि दीपावली के बाद ही शादियों का सीज़न भी शुरू हो जाता है। लेकिन इस बार आपके कपड़े खरीदने की चिंता को दूर करेगा फगवाड़ा के मुख्य बाज़ार में स्थित मामे दी हट्टी, क्योंकि इस दुकान पर आपको कोट पैंट, शेरवानी, कुर्ता पज़ामा, जींस की ऐसी ऐसी वैरायटी मिलने वाली है जो आपने बाज़ार में कही नही देखी होगी। दुकान के मालिक कार्तिक वरमानी ने बताया कि इस बार दीवाली और शादी के सीज़न के लिए खास तौर पर नए डिजाईन और रंगों के कपड़ों को मार्किंट में लाया गया है जोकि ग्राहकों के लिए बेहद आर्किषत हो रहे है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राहकों के लिए कई प्रकार के आफर भी लगाए गए है जोकि ग्राहक द्वारा की जाने वाली खरीदारी पर मिलेंगे। कार्तिक वरमानी ने बताया कि ग्राहक उनसे फोन नंबर 9815974002 पर सपंर्क कर व्हाट्स एप्प पर भी नए डिजाईन मंगवा सकते है।