शनिवार और रविवार के LockDown के लिए सीएम पंजाब ने किए नए निर्देष जारी

शनिवार और रविवार के LockDown के लिए सीएम पंजाब ने किए नए निर्देष जारी

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा बीते दिनी ऐलान किया गया था कि शनिवार और रविवार को पंजाब में एक बार फिर से LockDown रहेगी, जिसके बाद से ही लोगों में दुविधा बनी हुई थी कि क्या इस दिन दुकानें खुलेंगी या नहीं।

 

लोगों की इस दुविधा को दूर करने के लिए आज़ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार की देर शाम को एक और आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के चलते शनिवार को शाम पांच बजे तक सभी दुकानें खुल सकती हैं जबकि रविवार को जरुरत के सामान की दुकानों ही खुलेगी और बाकी की सारी दुकानें बंद रहेंगी।

दूसरी ओर रेस्टोरेंट शनिवार और रविवार को रात आठ बजे तक खुलेंगे, लेकिन वह सिर्फ होम डिलीवरी देंगे। साथ ही शराब ठेके सातों दिन खुलेंगे। आदेशों के अनुसार रविवार को सिर्फ उन्हीं लोगों को कहीं आने-जाने दिया जाएगा, जिनके पास ई-पास होगा। इसके अलावा पंजाब सरकार ने साफ किया है कि औद्योगिक इकाइयां हफ्ते के सातों दिन खुली रहेंगी।

 

वहीं एक जिले से दूसरे जिला जाने के लिए भी ई-पास अनिवार्य है। विवाह शादियों में भी 50 लोग शामिल हो सकेंगे, और वो भी वह लोग होंगें जिनके पास ई पास होगा।