पंजाब में सुबह होते ही करोना का बड़ा ब्लास्ट, 122 नए मामले आए सामने

पंजाब में सुबह होते ही करोना का बड़ा ब्लास्ट, 122 नए मामले आए सामने

पंजाब में रविवार की सुबह होते ही करोना ने अपना ब्लास्ट कर दिया है और 89  नए मामले करोना पाजिटिव के सामने आ गए है। जिसमें जिला नवांशहर में करोना पाजिटिवों की संख्या 62 आई है । जोकि सभी श्री हजूर साहिब से लौटी संगत के ही बताए जा रहे है।

 

नवांशहर की तरह बठिंडा में भी आज़ करोना ब्लास्ट हुआ है और 33 नए करोना पाजिटिव मामले सामने आए है।

 

इस तरह ही जिला रूपगनर में भी आज़ सुबह श्री हजूर साहिब से लौटी संगत में से 9 लोगों की रिर्पोट करोना पाजिटिव आई है।

 

इस तरही ही जिला एसएएस नगर में भी आज़ एक मरीज़ करोना पाजिटिव आया है जिसके बाद जिले में कुल संख्या 94 हो गई है।

 

वहीं जिला गुरदासपुर ईलाके की तहसील डेरा बाबा नानक ईलाके में भी आज़ 17 करोना पाजिटिव मरीज़ सामने आई है।

 

पंजाब में सुबह होते ही हुए इस करोना ब्लास्ट ने पंजाब के प्रशासन और सेहत विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।

 

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये।

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें

 

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए HalchalToday के न्यूज़ ग्रु़प में जुड़े, ग्रुप में जुड़ने के लिए हमें अपना नाम और शहर का नाम लिख Whats app पर संदेश भेजें