पंजाब में करोना का बड़ता प्रकोप, बरनाला और दोराहा में भी मामले आए सामने

पंजाब में करोना का बड़ता प्रकोप, बरनाला और दोराहा में भी मामले आए सामने

पंजाब में करोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदनि बड़ता ही चला रहा है, जिसके चलते करोना पाजिटिव रिर्पोटों में भी ईज़ाफा हो रहा है। ताजा़ मामलों में पंजाब के बराना और दोराहा ईलाके में भी करोना ने अपनी दस्तक दे दी है, इन दोनों ईलाकों में एक एक मरीज़ करोना पाजिटिव आया है।

बरनाला के  सेखा रोड की रहने वाली एक 42 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बरनाला में यह कोरोना वायरस का पहला मामला है, जिससे शहर में डर का माहौल बना हुआ है। सिविल अस्पताल के सीनियर मैडीकल अफसर डा. ज्योति कौशल ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की है।

वहीं दूसरी ओर दोराहा इलाके में भी यह पहला कोरोना पॉजिटिव केस आने से इलाके में डर का माहौल है। गांव राजगढ़ का एक नौजवान पहले टैस्ट में कोरोना पॉजिटिव आया है। जिसकी पहचान लियाकत अली पुत्र मकान अली के तौर पर हुई है, इसकी पुष्टी एस.एच.ओ. दोराहा दविंदरपाल सिंह ने की।

 

करोना वायरस से डरें नही बचाव करें, करोना वायरस की आड़ में कुछ लोग Fake संदेश सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है, हलचल टुडे न्यूज़ पोर्टल सभी से अपील करता है कि कृप्या ऐसे झूठे संदेश फैला कर लोगों में डर का माहौल ना बनाएं। धन्यवाद