पंजाब में कोरोना के बिगड़ते हालात, सेहत मंत्री ने किया यह ऐलान

पंजाब में कोरोना के बिगड़ते हालात, सेहत मंत्री ने किया यह ऐलान

पंजाब में कोरोना वायरस को लेकर हालात एक बार फिर से खराब होते हुए दिखाई दे रहे है। पंजाब में कोरोना के इन हालातों को देखते हुए  बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने 30 सितम्बर, 2020 तक विभागीय तबादलों और छुट्टी पर पाबंदी के आदेश जारी किए हैं, जो तुरंत लागू होंगे।

 

 

बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि यह फ़ैसला कोविड -19 के मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि कोरोना के ख़िलाफ़ शुरु की गई मुहिम को और बढ़िया ढंग से पूरा करने के लिए सभी अधिकारियों/मैडीकल स्टाफ /पैरा मैडीकल स्टाफ का अपने स्टेशनों पर तैनात रहना ज़रूरी हो गया है।