नीटू शटरां वाले को जालंधर पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर झूठी वीडियो डालने को लेकर हुआ था मामला दर्ज

नीटू शटरां वाले को जालंधर पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर झूठी वीडियो डालने को लेकर हुआ था मामला दर्ज

जालंधर, प्रदीप शर्मा नोनू

लोक सभा चुनाव के दौरान और उसके बाद फगवाड़ा के उपचुनाव के दौरान चर्चा में आने वाले जालंधर के TikTok स्टार नीटू शटरां वाले को जालंधर पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है।

गौर हो कि वाहवाही लूटने के चक्कर में नीटू शटरां वाला कोई ना कोई ड्रामा करता ही रहता है, इस बार करोना वायरस को लेकर भी नीटू ने वाहवाही लूटनी चाही थी जिसके चलते इस बेहद ही टैंशन वाले हालातों में नीटू शटरां वाले ने अपनी फेसबुक पर लाईव होकर करोना वायरस को ठीक कर देने की दवाई बनाने का दावा किया था, जिस बारे में नीटू शटरां वाले के खिलाफ पुलिस को शिकायद दी गई थी, जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस ने नीटू के खिलाफ इन धारायों के तहत

FIR No 64 dtd 20/3/2020 under section 7 of Drug and Magic Remedies( objectionable advertisements) Act 1954 & 420, 188, 270, 276 IPC , 66 D IT Act and section 3 of Epedemic Diseases Control  Act 1897

दर्ज कर ली थी, जिस FIR पर कारवाई करते हुए नीटू शटरां वाले को देर रात जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।