पुलिस अधिकारी हरकमलप्रीत सिहं खख की नज़रों से नही बच पाए चूरा पोस्त तस्कर, 180 बोरों के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस अधिकारी हरकमलप्रीत सिहं खख की नज़रों से नही बच पाए चूरा पोस्त तस्कर, 180 बोरों के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे

अमन गुप्ता, जालंधर ----------------------------------- एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस ने 180 बोरी चूरापोस्त सहित दो व्यक्तियों को काबू किया है। इस संबंधी आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधन करते हुए एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग राजस्थान से ट्रक मे चूरा पोस्त की एक बड़ी खेप लेकर आने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर मोगा पुलिस को अलर्ट कर नाकाबंदी करवाई गई। थाना मोहना जिला मोगा के प्रभारी दिलबाग सिंह ने पुलिस टीम सहित बाघापुराना जगराओं रोड पर नाकाबंदी दौरान एक ट्रक को रोका। जोकि तिरपाल से पूरी तरह से ढका हुआ था। इतना ही नही ट्रक को एस्कार्ट करते हुए ट्रक के आगे एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी भी जा रही थी जो पुलिस टीम को देख मौके से निकल गई। पकड़े गए ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से केलों के नीचे छिपाई गई 180 बोरी  चूरापोस्त की बरामद हुई। ट्रक में सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम धर्मजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी मोगा और गुरबीर सिंह पुत्र गुरजंट सिंह बताया। आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे पूछताछ की जा रही है एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि यह लोग राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के राहुल नाम के एक ठेकेदार से संपर्क में थे और उसके ट्रक में नशा लाने के लिए उन्होंने धर्मजीत सिंह नाम के एक व्यक्ति को अपने साथ मिलाया था। यह लोग काफी समय से राजस्थान से चूरापोस्त लाकर पंजाब के अलग-अलग शहरों में सप्लाई किया करते थे और आज भी यह लोग ट्रक के आगे सफेद स्कार्पियो में थे। लेकिन जैसे ही पुलिस टीम ने ट्रक को रोका तो यह गाड़ी सहित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इन तीनों पर भी मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।