पंजाब में कानून व्यवस्था पर खड़ा हुआ फिर से सवाल, पार्क में मिली मकसूदां मंडी के करिंदे की लाश

बताया जा रहा कुछ दिन पहले झगड़ा भी हुआ था

पंजाब में कानून व्यवस्था पर खड़ा हुआ फिर से सवाल, पार्क में मिली मकसूदां मंडी के करिंदे की लाश

जालंधर / गौरव बस्सी

 

पंजाब में जहां कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है कारण कि आए दिन पंजाब में कत्ल और लूट की वारदातें तो हो रही है, ऐसे में ही पंजाब के जालंधर मे भी कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा , जहां कल मात्र 300 रूपए की लूट के लिए एक प्रवासी का कत्ल कर दिया गया था, वहीं आज़ सुबह बर्लटन पार्क मे मकसूदां मंडी के करिंदे सतनाम उर्फ सत्ता घुम्मण  की लाश मिलने से ईलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

 

वेरका मिल्क प्लांट के पास बैंक कॉलोनी में रहने वाला सतनाम मकसूदां न्यू सब्जी मंडी के गेट पर बनी साइकिल पार्किंग पर कारिंदा था, लेकिन सब्जी मंडी में ही वसूली और चौकीदारी को लेकर किसी के साथ विवाद चल रहा था। उसी विवाद में मंडी खुलने से पहले ही सुबह करीब साढ़े तीन-चार बजे के बीच तेजधार हथियारों से बुरी तरह काट कर सत्ता की हत्या कर दी गई। वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को राऊंडअप भी किया है।