जालंधर में नही रूक रहा कोरोना का कहर, अब जालंधर के सरकारी बाबुओं को हुआ कोरोना

जालंधर में नही रूक रहा कोरोना का कहर, अब जालंधर के सरकारी बाबुओं को हुआ कोरोना

जालंधर में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है, जहां बीते दिनी लुधियाना, संगरूर, फगवाड़ा और होशियारपुर के सरकारी बाबुओं को कोरोना हुआ था वहीं आज़ जालंधर देहाती के भी दो सरकारी बाबुओं की रिर्पोट कोरोना पाजिटिव आई है, जिनमें से एक शाहकोट सब डिविज़न के एसडीएम और जालंधर देहाती के एक बड़े पुलिस अधिकारी शामिल है।

 

और वो अधिकारी है जालंधर देहाती के एसएसपी नवजोत सिंह माहल, गौर हो कि एसएसपी देहाती नवजोत सिंह माहल ने कोरोना काल के दौरान बेहद ही मेहनत के साथ अपनी डियूटी निभाई है आज़ उनकी रिर्पोट पाजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप सा मच गया है कारण की सूत्रों की मानें तो बीते दिनी ही एसएसपी देहाती द्वारा देहाती के पुलिस अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक भी की गई थी इसके साथ ही बीते दिनी ही एक शादी समारोह में भी सूत्रों के अनुसार एसएसपी साहिब शिरकत कर चुके है।

इसके साथ ही आज़ जिले में 32 कोरोना पाजिटिव मामले आए है, पढ़े आज़ के बाकी 32 कोरोना पाजिटिव लोगों की सूची