पंजाब में बेकाबू होती कोरोना की रफ्तार, आज़ भी तोड़े कोरोना ने अपने ही रिकार्ड

पंजाब में बेकाबू होती कोरोना की रफ्तार, आज़ भी तोड़े कोरोना ने अपने ही रिकार्ड

पंजाब में कोरोना की रफ्तार तेज़ ही होती चली जा रही है, बुधवार को कोरोना ने पंजाब में अपने ही रिकार्ड तोड़ दिए है। बुधवार को पंजाब मे कोरोना ने अपना कहर बरसाते हुए अपने ही रिकार्ड तोड़े है।

 

बुधवार को पंजाब में 74 कोरोना पाज़िटिव लोगों की मौत हुई है हालांकि यह लोग कुछ अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे लेकिन इनकी रिर्पोट भी कोरोना पाज़िटिव आ चुकी थी। इसके साथ ही पंजाब में मौत का आंकड़ा दो हज़ार से ज्यादा का हो गया है।

 

हालांकि सरकार द्वारा कोरोना को रोकने के लिए बेहद प्रयास भी किए जा रहे है लेकिन बावजूद इसके कोरोना की रफ्तार कम नही हो रही है। इसके साथ ही सेहत विभाग की ओर से ज़ारी बुलेटिन के अनुसार पंजाब  में आज 2137 नये पाजिटिव मामले सामने  आये हैं । जिनमें प्रमुख रूप से अमृत्सर जहां आज़ 345 नए मामले आए है, उसके बाद लुधियाना जहां आज़ 289 नए पाज़िटिव मामले आए है इसके साथ ही जालंधर भी शामिल है जहां पर आज़ करीब 200 नए पाज़िटिव मामले सामने आए है।