जल्द हो सकता है जालंधर का गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम नीलाम

जल्द हो सकता है जालंधर का गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम नीलाम

अमन गुप्ता जालंधर   पंजाब के जालंधर शहर का सबसे पुराना स्टेडियम गुरू गोबिंद सिंह स्अेडियम बिकने की कागार पर आ गया है। गौर हो कि करीब 150 करोड़ रुपए के कर्जे में डूबे इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की अहम जगह गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम कभी भी सील हो सकता है। इस जगह की एवज में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने पंजाब नैशनल बैंक (पी.एन.बी.) से 111 करोड़ रुपए का लोन लिया था। जिसे चुकाने में अब ट्रस्ट असमर्थ हो गया है। सील करने के बाद बैंक स्टेडियम की नीलामी करेगा। जिसके चलते पंजाब नैशनल बैंक ने जुलाई में गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम को सील करके अपने कब्जे में लेने के लिए नोटिस भेजा था।जिस पर ट्रस्ट ने बैंक को लिखित विनती करते हुए कहा था कि गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में 15 अगस्त का जिला स्तरीय कार्यक्रम होता है इसलिए सील न लगाई जाए। बैंक ने इस रिक्वैस्ट पर 15 अगस्त तक के लिए मोहलत दे दी थी जोकि खत्म हो गई है। जिसके चलते अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि जल्द ही गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम की नीलामी करवाई जा सकती है।