जोगिन्द्र सिंह मान ने गाँव बरना में सडक़ निर्माण के कार्य का करवाया शुभारंभ

जोगिन्द्र सिंह मान ने गाँव बरना में सडक़ निर्माण के कार्य का करवाया शुभारंभ

हलका विधानसभा फगवाड़ा के गाँव बरना में 13.31 लाख रु पए की लागत से फिरनी और जठेरों को जाने वाली सडक़ का निर्माण कार्य पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान जोगिन्द्र सिंह मान ने रिबन काटने की रस्म निभा कर शुरु करवाया। उनके साथ ब्लाक फगवाड़ा देहाती कांग्रेस प्रधान दलजीत राजू दरवेश पिंड भी विशेष तौर पर पहुँचे। मान ने कहा कि ब्लाक समिति और जिला परिषद चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण जो विकास के काम अधूरे रह गए थे उन्हें फिर से बड़े पैमाने पर शुरू करवाया जा रहा है। दलजीत राजू दरवेश पिंड ने कहा कि फिरनी की खस्ता हालत के कारण गाँव वासियों के अलावा राहगीरों को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। अकाली-भाजपा गठजोड़ सरकार ने गाँव वासियों की माँग को दरकिनार करते हुए सडक़ निर्माण शुरु नहीं करवाया। अब जोगिन्द्र सिंह मान के प्रयास से पंजाब की कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार द्वारा भेजे फंड से सडक़ बनाई जा रही है। जिससे लोगों की समस्या दूर होगी। गाँव की सरपंच रेशमा रानी सहित अन्य गणमान्यों ने पूर्व मंत्री मान तथा दलजीत राजू का सडक़ निर्माण शुरु करवाने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर एस.डी ओ. गगनदीप, पूर्व सरपंच मनजीत सिंह मंगी, मनजीत मेहमी, सुमन बाला पूर्व सरपंच, मास्टर ज्ञान चंद पंच, संतोख सिंह चाना, चरनजीत सिंह चाना, गुरनाम सिंह डीलर, प्यारा सिंह, सतपाल सिंह सरपंच किशनपुर, बाबा जोगेशाह, हरविन्द्र कौर, जसवीर कौर, अमरजीत कौर, मनजीत कौर, जसपाल कौर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।