चुनाव के चलते पुलिस का अर्लट फेल, बैंक से उड़ाए 21 लाख

चुनाव के चलते पुलिस का अर्लट फेल, बैंक से उड़ाए 21 लाख

पंजाब में आज बेशक जिला परिषद चुनाव और ब्लाक समिति चुनाव के चलते पुलिस द्वारा सुरक्षा के बड़े बड़े दावे किए जा रहे है। लेकिन पुलिस की सुरक्षा पर लूटेरों द्वारा हर बार सवालिया चिन्ह ही लगा दिया जाता है। बीती देर रात भी टांडा के को-ऑपरेटिव बैंक में चोरों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार गत रात टांडा के गांव नत्थूपुर में चोरों ने को-आपरेटिव बैंक को निशाना बनाते हुए करीब 21 लाख रुपए की नकदी लूट ली। बताया जा रहा है कि चोर इमारत की ग्रिल तोड़कर बैंक में दाख़िल हुए और बैंक सेफ को गैस कटर से काट कर 21 लाख के करीब कैश लूट कर फरार हो गए। इस वारदात का पता उस समय चला जब सुबह बैंक खोलने के लिए कर्मचारी पहुंचे। बैंक मैनेजर राकेश शर्मा ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सी. टी. टी. वी. फुटेज को कब्ज़े लेकर जांच शुरू कर दी है।