Youtube पर चोरी सीख करते थे चोरी हाईटेक चोर

Youtube पर चोरी सीख करते थे चोरी हाईटेक चोर

आज के युग में हर कोई हाईटेक हो चुका है, फिर चाहे वो बच्चा हो या फिर बड़ा, किसी को अगर कोई भी सहायता लेनी हो तो वो झट से Google या फिर Youtube को खोल कर उसकी मदद ले लेता है। हालांकि Google और Youtube ने वहां पर जानकारियां तो डाली होती है लोगो की सुविधा के लिए लेकिन Youtube द्वारा डाली गई ऐसी जानकारियां कई बार हाईटेक चोर भी बना देती है। पंजाब के रूपनगर की पुलिस ने ऐसे ही दसवीं पास दो नौज़वानों को काबू किया जो Youtube पर महंगी बाईक्स (मोटरसाईकल) को चोरी करने का तरीका सीखते थे और उसके बाद वैसे ही वो महंगी बाईक्स चुरा लेते थे। आप भी देखें वीडीयो https://www.youtube.com/watch?v=dLAOGL4hw7A