भगवान रामलला के नैनों पर अभद्र टिप्पणी, मामला दर्ज

पुलिस का दावा जल्द होगी गिरफ्तारी

भगवान रामलला के नैनों पर अभद्र टिप्पणी, मामला दर्ज

अयोध्या में स्थापित की गई श्री रामलला की मूर्ती पर अभद्र टिप्पणी करना एक शख्श को महंगा पड़ा है। पुलिस ने उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। आपराधिक मामला शिवसेना नेता द्वारा दी शिकायत के बाद दर्ज किया गया। शख्स ने मूर्ती को पुरुष के रूप में होने की बात कहते हुए उनके नैन नक्ष के बारे में कमेंट किए थे

 

आरोपित तर्कशील सोसायटी का सदस्य है और उसने फेसबुक चैनल पर दिए साक्षात्कार में उक्त टिप्पणी की थीं। शिवसेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फेसबुक चला रहा था तो उसने देखा कि एक वेब चैनल पर एक व्यक्ति श्री रामलला की प्रतिमा पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है और उस पर गलत कमेंट कर रहा है।

 

जिसकी पहचान सुरजीत दोधर अध्यक्ष तर्कशील सोसायटी के तौर पर हुई है। पुलिस की तरफ से थाना डिवीजन नंबर 3 में सुरजीत दौधर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।