पन्नू पर FIR के बाद बौखलाया पन्नू का गुर्गा, दी बंब से ऊड़ाने की धमकी

पुलिस ने पूरे ईलाके को किया सील

पन्नू पर FIR के बाद बौखलाया पन्नू का गुर्गा, दी बंब से ऊड़ाने की धमकी

अमृत्सर : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के अमृत्सर से है जहां पर आए एक फोन काँल ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस ने पूरे ईलाके को सील कर दिया है।

 

मिली ज़ानकारी के अनुसार अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर मंदिर को  बम से उड़ाने की धमकी दी है। उक्त जानकारी मंदिर प्रबंधक ने दी है, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस पहुंच गई है, जिनके द्वारा इलाके को सील कर दिया गया है।

 

बता दें कि इससे पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्न द्वारा बम से उड़ाने की धमकी देते कहा था कि तीर्थयात्रा को बंद कर इसकी चाबियां श्री हरमंदिर साहिब को सौंप दी जानी चाहिए। जिसके बाद बीते दिनी अमृतसर पुलिस ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एफ. आई. आर। 153-ए.153-बी 505, 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिस से अंदाज़ा लगाया ज़ा रहा है कि पन्नू पर हुई FIR के बाद बौखलाहट में उसके किसी गुर्गे ने ही यह धमकी भरा फोन काँल किया है।