भाज़पा के अकेले चुनाव की घोषणा के बाद अकाली दल के सुखबीर बादल का बड़ा ब्यान

बादल ने कहा अकाली दल कोई छोटी-मोटी राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि सिद्धांतों की पार्टी

भाज़पा के अकेले चुनाव की घोषणा के बाद अकाली दल के सुखबीर बादल का बड़ा ब्यान

पिछले कुछ दिनों से इन अटकलों का बाज़ार गर्म था कि पंजाब की आगामी लोक सभा चुनाव के लिए अकाली दल और भाज़पा का गंठबंधन करीब करीब होने को तैयार है लेकिन आज़ सुबह भाज़पा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इन सारी बातों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि आने वाले समय में भाज़पा अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

 

भाज़पा के इस ऐलान के बाद अकाली दल के सुखबीर बादल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अकाली दल कोई छोटी-मोटी राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि सिद्धांतों की पार्टी है। उनके लिए सिद्धांत अधिक मायने रखते हैं। पिछले 103 वर्षों में अकाली दल ने सरकार बनाने के लिए पार्टी नहीं बनाई, लेकिन देश और पंजाब, पंजाबियों की सुरक्षा और भाईचारा पार्टी की जिम्मेदारी है।

 

उन्होंने भाजपा पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में जितनी भी राष्ट्रीय पार्टियां हैं, वे सभी वोट की राजनीति करती हैं लेकिन उनकी पार्टी ऐसा नहीं करती और उनके लिए सब कुछ पंजाब है। पूरे भारत में अगर कोई पार्टी किसानों के लिए संघर्ष कर रही है तो वह अकाली दल है।