कनेडा का Students को एक और झटका अब यह नया आदेश हुआ जारी

24 घंटे के अंदर कनाडा का दूसरा झटका

कनेडा का Students को एक और झटका अब यह नया आदेश हुआ जारी

कनाडा सरकार ने 24 घंटे के अंदर स्टूडेंटस को एक और बड़ा झटका दे दिया है आपको बतां दें कि कनाडा सरकार लगातार स्टूडेंस के लिए नियमों में तबदीली करने में लगी हुई है।

 

कनाडा ने वीरवार को ही कनाडा में रह रहे पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स का वर्क परमिट बढ़ाने से इनकार कर दिया था। अभी इस फैसले को 24 घंटे ही बीते थे कि नया आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत अब कनाडा गए छात्र अब फुल टाइम वर्क नहीं कर पाएंगे। कोरोना से पहले प्रति सप्ताह 20 घंटे वर्क करने की परमिशन थी, लेकिन कोरोना काल के कारण स्टूडेंट्स को 40 घंटे प्रति सप्ताह काम करने का वर्क परमिट जारी करने का आदेश दिया गया था। अब कोरोना काल खत्म हो चुका है और अब विद्यार्थी 20 घंटे प्रति सप्ताह ही काम कर पाएंगे। नया नियम 30 अप्रैल 2024 के बाद से लागू होगा। बता दें कि पंजाब से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स हर साल कनाडा पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। पिछले कुछ समय में कनाडा में रहन-सहन और खाना-पीना महंगा हुआ है, उससे स्टूडेंट्स पहले ही परेशान हो चुके हैं। अब ऐसे में सरकार का यह फैसला स्टूडेंट्स के लिए चिंताजनक है।