हलका फिल्लौर में अकाली दल को झटका, गांव विरकां के पूर्व सरपंच बसपा में शामिल

हलका फिल्लौर में अकाली दल को झटका, गांव विरकां के पूर्व सरपंच बसपा में शामिल

गोराया के कनेडियन होटल में बहुजन समाज पार्टी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल (बादल) को अलविदा कह कर गांव विरकां के पूर्व सरपंच सतपाल विरक ने बसपा पंजाब के इंचार्ज रणधीर सिंह बैनीपाल व पंजाब प्रधान  रछपाल सिंह राजू की मौजूदगी में अकाली दल छोड़ कर बसपा में शामिल होने का ऐलान किया है। इस मौके पर सैकड़ों साथियों सहित बसपा में शामिल होने वाले लोगों का बसपा नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके बसपा पंजाब के इंचार्ज रणधीर सिंह बैनीपाल प पंजाब प्रधान  रछपाल सिंह राजू ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र व राज्य की सरकार से लोगों का मोह भंग हो चुका है। लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर जन अंदोलन करने के लिए मजबूर हैं। केन्द्र सरकार की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, गरीबी, रोजगार, काला धन, सीमा सुरक्षा, आर्थिक विव्सथा, अंदरुनी  दंगे, नियापालिका पर सियासी दखल, खुशहाली, जीवन की गुणवत्ता, मानव विकास, समाजिक प्रगति, वातावरण, प्रदूष्ण, आर्थिक अजादी, लोकतांतरिक मामलों पर हर विष्य में फेल साबित हो चुकी है। लोग देश में  बहन कुमारी मायावती जी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं क्योंकि बहन कुमारी मायावती जी का उतरप्रदेश में चार दफा कुशल प्रशासनिक तजुरबा बेमीसाल है। इस मौके  बसपा पंजाब के नेता दोआबा जोन के इंचार्ज  प्रवीन बंगा,रमेश कौल, एम.पी. सिंह गोराया, डा. सुखवीर सलारपुर, जगदीश, अमृतपाल भौंसले, जगदीश शेरपुरी, लाल चंद औजला, तीरथ राजपुरा, सरपंच विरक राम सरूप चंबा, सुशील विर्दी, खुशी राम, इत्यादि मौजूद थे।