Jalandhar उपचुनाव की सियासत में बड़ा उलटफेर, पांच दिन में ही हुई चौधरी की घर वापसी

पांच दिन पहले करतारपुर में मुख्यमंत्री ने करवाया था आप में शामिल

Jalandhar   उपचुनाव की सियासत में बड़ा उलटफेर, पांच दिन में ही हुई चौधरी की घर वापसी

जालंधर / हनेश मेहता

 

पंजाब का जालंधर शहर जोकि इन दिनों उपचुनावों के चलते पूरे पंजाब की सियासत का मुख्य केंद, बना हुआ है। कारण कि जालंधर लोक सभा सीट के लिए 10 मई को उपचुनाव होने ज़ा रहे है।

 

पूरे पंजाब की सियासत का केंद्र बने इस शहर में अभी अभी एक बड़ा सियासी धमाका हुआ है, उस सियासी धमाके के चलते पांच दिन में ही चौधरी सुरिंदर सिंह की घर वापसी यानि कि दोबारा से कांग्रेस में आ गए है।

 

गौर हो कि पांच दिन पहले चौधरी सुरिंदर सिंह ज़ोकि मरहूम चौधरी संतोख सिंह के भतीज़े भी है ने कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी को ज्वाईन कर लिया था लेकिन आज़ प्रताप सिंह बाज़वा, पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा की अध्यक्षता में आप को झटका देते हुए दोबारा से कांग्रेस का दामन थाम लिया है।